माँझी: सात सौ इंटरमीडिएट छात्रों का भविष्य अधर में
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार बोर्ड के डायरेक्टर द्वारा नामित शासी निकाय के अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद भी बैंक ने कॉलेज के खाता संचालन पर रोक लगा दी है। पीएनबी की डुमरी शाखा द्वारा सरकारी राशि के आदान प्रदान पर रोक लगा दिए जाने के कारण मांझी इंटर कॉलेज के सात सौ परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन का मामला अधर में लटक गया है। मालूम हो कि पांच दिसम्बर को रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद सात सौ परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक सकता है। इसे लेकर कॉलेज के छात्र बेहद चिंतित हैं। उधर शासी निकाय के नामित अध्यक्ष व छपरा राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य प्रो राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के शैक्षिक निदेशक के आदेश के आलोक में वरीय प्राध्यापक प्रोo सत्य प्रकाश प्रसाद को प्राचार्य के पद पर नामित कर दिया गया। बावजूद इसके खाता संचालन पर रोक न तो नियम सम्मत है और न ब्यावहारिक। उधर पीएनबी शाखा डुमरी के प्रबंधक से इस सम्बंध में पूछताछ करने का प्रयास किया गया परंतु उनका मोबाइल स्वीच ऑफ होने की वजह से सम्पर्क नही हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा नामित सदस्यों में शामिल डीईओ डीपीओ छपरा के हस्ताक्षर की बैंक प्रतीक्षा कर रहा है।