सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक ने चारिहरा मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर चरिहारा मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय का सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक अशोक कुमार मिश्र ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। प्रतिदिन प्रखंड शिक्षा पादाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं सारण के उपनिदेशक ने अपने निरीक्षण में सभी शिक्षकों को उपस्थित देख अपनी प्रसन्न्ता जाहिर किया। वहीं मध्य व उच्च विद्यालय में पहुंच कर शिक्षक पंजी का भी निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय में एक शिक्षक छुटी में और एक शिक्षक प्रखंड कार्यालय में थे तथा उच्च विद्यालय में पाँच शिक्षक पंचायत चुनाव डयूटी में थे। उच्च विद्यालय में छात्रोपस्थिति की जांच किया। उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश प्रसाद चौरसिया को निदेश दिया कि शत प्रतिशत विद्यालय में बच्चे की उपस्थिति को बनाने की कोशिश करे। समय पर स्कूल आने तथा स्कूल परिसर की साफ सफाई साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की हिदायत दी।