मशरख प्रखंड में समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी के सभी केंद्रों पर सोशल ऑडिट किया गया
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक बाल विकास परियोजना कार्यालय समाज कल्याण विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी के सभी केंद्रों पर सोशल ऑडिट किया गया। मशरक बेन छपरा केंद्र संख्या 145 पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी एवं बहरौली केंद्र संख्या 62 पर महिला पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी तथा गंगौली पंचायत के घोघिया में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 133 की सेविका सविता देवी की उपस्थिति में पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी, बहरौली गांव के केंद्र संख्या 59 की सेविका लालमती देवी के उपस्थिति में पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी, देवरिया गांव में केंद्र संख्या 62 की सेविका प्रभावती देवी की उपस्थिति में पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी तथा देवरिया गांव में केंद्र संख्या 188 की सेविका मुन्नी कुमारी की उपस्थिति में पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी ने अपनी देखरेख में ऑडिट का कार्य किया। प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में वार्ड के सभी लोगों के उपस्थिति में ऑडीट का कार्य किया गया। सेविका रिंकी देवी, सविता देवी प्रभावती देवी, लालमती देवी, मुनि कुमारी, नीलम देवी, प्रभावती देवी, मधुरानी सिन्हा, ममता कुमारी, सुजाता पांडे ने अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्र के द्वारा दिए जाने वाले सभी पोषाहार की जानकारी दिया तथा केंद्र के सभी पंजियों को अभिभावकों को दिखाया गया।
आप सभी को बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑडिट वर्ष में दो बार किया जाता है। जिसका तारीख 20 जून और 20 दिसंबर है। कोविड-19 के कारण 20 जून को विभाग द्वारा ऑडिट का कार्य नहीं हो पाया था। इस ऑडिट के द्वारा जांच किया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के तहत लाभुकों को कौन कौन सी सुविधाएं मुहैया करायी जाती है।