अनियंत्रित कार पलटी, कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचें सवारी
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: आज बुधवार छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 73 से सटे कवलपुरा गांव के रास्ते में चिमनी के पास एक अनियंत्रित कार गढ़े में पलट गई। घटना के पश्चात पलटी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ईश्वर की माया से कार में बैठे लोग बाल बाल बच गए। इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि कार मशरक से कवलपुरा गांव के रास्ते आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर वह चिमनी के पास गढ़े में पलट गई। आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कार में फंसे लोगो को बाहर सुरक्षित निकाला। किसी को हताहत होने की खबर नही है। कार सवारी मशरक के ही स्थानीय लोग बताए जाते हैं।