माँझी के पंचायतों में तेज रफ्तार में होंगे कार्य
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह : मांझी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल के देखरेख में इनायतपुर, दाऊदपुर, वलेसरा, नसीरा, जैतपुर आदि पंचायतों के मुखिया, सरपंच, उपमुखिया, उपसरपंच आदि प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात एक बार फिर विकास के वादों को गिनाते नही थक रहे है जन प्रतिनिधि। सबके मुख से एक ही बात सुनने को मिला, विकास हुआ नही है अब होगा, वो भी तेज रफ्तार से।
वहीं मांझी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सह जिला परिषद उपाध्यक्ष चुन्नू सिंह के भतीजा व दाउदपुर के नवनिर्वाचित मुखिया अभिषेक सिंह ने शपथ ग्रहण के पश्चात संवादाताओं को एक भेंट वार्ता में कहा कि पूर्व के मुखिया द्वारा जो भी बचे हुए कार्य है उनको एक साल में पूरा कर दूंगा। नए सिरे से सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आएंगी, उसे धरातल पर उतारने का काम करुंगा।
वहीं जैतपुर पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी यशुदरी देवी ने कहा कि पूर्व के मुखिया द्वारा सिर्फ लूट खसोट किया गया है। मैं पंचायत के सभी कार्यों को एक साल में पूरा कर दूंगी। वहीं उनके पति सह प्रतिनिधि, जो पुलिस विभाग से इन्स्पेक्टर के पद से सेवा निवृत्त हुए है, पत्रकारों को जानकारी दिया कि सरकार द्वारा जो योजनाएं आयेंगी उसे धरातल पर उतारने का मेरा पहला लक्ष्य होगा। उक्त मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।