याद किए गए डॉ. विनोद कुमार सिंह
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नंदलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) के पूर्व प्राचार्य हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान समाजवादी चिंतक डॉ. विनोद कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को उन्हें महाविद्यालय के परिसर में श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित पुण्य स्मरण समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र कॉलेज, छपरा के पूर्व प्राचार्य तथा वयोवृद्ध शिक्षक नेता डॉ. डी.पी. सिन्हा ने किया।
सर्वप्रथम डॉ. विनोद बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बिनोद बाबू के जीवन के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेते हुए बिहार के शैक्षणिक जगत में आयी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने नई पीढ़ी से आग्रह किया कि वे समतामूलक ज्ञान पर आधारित समाज के निर्माण के लिए डॉ. विनोद कुमार सिंह के जीवन दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लें। इस अवसर पर विनोद बाबू के सहयोगी डॉ. परमेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, बैजनाथ सिंह, रामेश्वर सिंह, पूर्व कुलसचिव डॉ विजय प्रताप कुमार तथा डॉ. तपस्वी कुमार सिंह ने भी अपने उद्गार प्रकट किया।
प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. पी. श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में महाविद्यालय इस तरह के और भी आयोजन करता रहेगा। आज की स्मृति सभा में विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि डॉ विनोद कुमार सिंह सिर्फ मेरे पथ-प्रदर्शक ही नहीं मेरे वैचारिक और आध्यात्मिक गुरु भी थे। उन्होंने उनके बताए रास्ते पर चलने का भरसक प्रयास करूंगा। स्मृति सभा को उपर्युक्त लोगों के अलावा डॉ.लाल बाबू यादव, प्रो शुक्ला सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती उर्वीजा सिंह,जितेंद्र सिंह, प्रो के. के. द्विवेदी, प्राचार्या डॉ. रुकसाना खातून, कॉमरेड अरुण सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, सूर्य देव प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, सिद्धेश्वर सिंह, ओमजी, प्राचार्य अरुण कुमार, रामविलास कुंवर, ओमप्रकाश सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार को व्यक्त किया। डॉ. आफ़ताब आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा का संचालन डॉ. दिनेश पाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राकेश कुमार, डॉ. अमृत प्रजापति, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. रूबी चंद्रा सहित, राजीव, संजय, आलोक, चारु, राजकुमार तमाम शिक्षक और बुद्धिजीवी गण आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत डॉ विनोद कुमार समाजवादी अध्ययन केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया गया और उनके सम्मान में अभिनंदन ग्रंथ निकालने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।