अब ऐसे मिलेगा बिहार में सस्ता बालू
पटना (बिहार) : बिहार के मुख्य 8 जिलों में आज से बालू खनन शुरू हो गया है। इसके फलस्वरूप अब ग्राहकों को सरकारी दर पर बालू मिलेगा। इसके लिए अब पटना, औरंगाबाद, रोहतास, गया, भोजपुर, सारण, जमुई तथा लखीसराय जिले में बालू खनन प्रारम्भ हो गया है। अब बिहार तथा आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कार्य मे वृद्धि होगी तथा तेजी आएगी। इसके लिए सरकार के द्वारा 4 दिसंबर को ही लगभग डेढ़ सौ बालू घाटों की इ-नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिसमे से 103 बालू घाटों को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से कंसेंट टू ऑपरेट सर्टिफिकेट मिलने के बाद बालू खनन शुरू हुआ है। राज्य के अन्य बालू घाटों के लिए अब अगले सप्ताह तक सीटीओ सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद है। वहां से जैसे ही खनन प्रारम्भ होगा, बालू के दाम भी गिरने लगेंगे है। आज और कल बिहार राज्य खाद्य निगम लिमिटेड आठ जिलों के बालू घाटों की नीलामी करेगी, जिसमें मधेपुरा, नवादा, बक्सर, वैशाली, अरवल, किशनगंज, बेतिया तथा बांका जिला हैं। खनन एवं भू-तत्व विभाग ने बालू के अवैध खनन और ढुलाई के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया है तथा इनपर शिकंजा कसा है। अवैध बालू सहित वाहनों को भी जब्त किया गया है। आज से बालू खनन शुरू होने से बिहार को उचित दर पर आसानी से बालू मिल पाएगा।