माँझी: शपथ ग्रहण के चौथे दिन ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे जन प्रतिनिधि
माँझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के चौथे एवं अंतिम दिन शेष पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी नीलकमल ने सभी को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलायी। साथ ही साथ शराब का सेवन न करने की भी शपथ दिलाई। उक्त मौके पर छपरा के जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार तथा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
अंतिम दिन के शपथ ग्रहण में कौरुधौरू पंचायत की मुखिया बीना देवी अपने पति उदय शंकर सिंह के साथ फूल माला से सजी खुली जीप पर सवार होकर शपथ ग्रहण स्थल तक पहुंची। उनके काफिले में अनेक चारपहिया वाहनों में उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे। आज के समारोह में लेजुआर पंचायत से मधु कुमारी उपमुखिया तथा अंजू देवी उपसरपंच, बंगरा पंचायत से बैजन्ती देवी उपमुखिया तथा संजय कुमार दुबे उपसरपंच, सोनबरसा पंचायत से अकबर अली खान उपमुखिया चुने गए। उक्त पंचायत में कोरम के अभाव में उप सरपंच का चुनाव नहीं हो सका। मरहा पंचायत से बृज बिहारी प्रसाद उपमुखिया तथा मालती देवी उपसरपंच, कौरुधौरू पंचायत से रेणु देवी उपमुखिया तथा दिनेश जी भगत उपसरपंच के लिए निर्वाचित घोषित किये गए।