कोहड़गढ़ में सिंचाई योजना के पाइप लाइन से अज्ञात महिला का शव बरामद
एकमा (बिहार) संवाददाता चन्र्दशेखर यादव : छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के कोहड़गढ़ गांव के निकट दाहा नदी उदगह सिंचाई योजना के पाइप लाइन के अंदर से पुलिस ने आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को उक्त पाइप लाइन में छुपा कर रख दिया गया है। महिला की उम्र लगभग 45/46 बर्ष है।
एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि आज सुबह आसपास के कुछ युवक रोज की भांति जब दौड़ने गये, तो उन्हें दुर्गंध आने का एहसास हुआ। तत्पश्चात जब पाइपलाइन के अंदर झांक कर देखा तो महिला के शव को देख कर युवक अचम्भित हो गये। युवकों ने शीघ्र इसकी सूचना एकमा थाना को दिया। सूचना पाकर एकमा थाना के पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर युवकों के सहयोग से महिला के शव को पाइप लाइन से निकाला।