गैस टैंकर ने वृद्ध को मारी टक्कर,पीएमसीएच रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना क्षेत्र के डूमरशन रेलवे ढाला के पास गैस टैंकर ने दूध देने जा रहे एक साईकिल सवार वृद्ध को मारा टक्कर। घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जंहा इलाज के दौरान वृद्ध की पहचान कर्णकुदरिया गांव निवासी 60 वर्षीय अभिलाष राय के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आशिक इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया परंतु पैर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर थाना पुलिस पहुंच गैस टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे दूध देने जा रहे थे कि अचानक साइकिल सवार को गैस टैंकर ने टक्कर मार दिया, जिससे घायल हो गए।