उच्च विद्यालय,मशरक में भिखारी ठाकुर जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक नगर पंचायत अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिखारी ठाकुर के जीवन पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों में से सर्वोत्तम प्रतिभागियों के चयन के लिए गठित त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल में संजय कुमार सिंह, विजय कृष्ण त्रिपाठी, रामप्रवेश पंडित और प्रभात चन्द्र भूषण शामिल थे। विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा नवम की छात्रा स्वाति कुमारी ने प्रथम स्थान, पलक कुमारी ने द्वितीय और शालू कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में से चयनित तीन प्रतिभागियों को प्रखण्ड स्तर पर 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। जिसमे से एक प्रतिभागी का चयन कर 15 दिसंबर को जिला स्कूल छपरा में आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए भेजा जाएगा।