कड़ी सुरक्षा के बीच गंगौली पंचायत में पैक्स चुनाव सम्पन्न
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 6 उम्मीदवार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत में सोमवार को नियत समय से पुलिस बल की मौजूदगी में कड़ी व्यवस्था के साथ मतदान शुरू हुआ। सात साल बाद गंगौली पैक्स चुनाव होने की खुशी में लोग जागरूक होकर सुबह से लाइन में लगे। शाम तक 4 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान मतदान स्थल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौली के प्रांगण में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ मतदान का जायजा लेने पहुँचे तो उम्मीदवारों के द्वारा शिकायत होने लगी कि दूसरे के नाम पर दूसरा कोई वोट गिरा दिया है, तो ऐसी हरकत देख पोलिंग एजेंट व अन्य पादाधिकारी से पूछ ताछ कर फटकार लगाने लगे। तत्पश्चात सभी एजेंट मौन हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऐसी गलती करने वाले बख्से नही जाएंगे। उनके ऊपर कड़ी कारवाई की जाएगी। मतदान के बाद बक्सा प्रखंड कार्यालय में जमा होगा। बताया जाता है कि आज ही मतगणना की जाएगी। परिणाम देर शाम तक घोषित कर दिया जाएगा।