मशरक बीईओ ने एचएम एवं सीआरसीसी के साथ किया बैठक
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बी आर सी सभागार में प्रखण्ड अधीन सभी प्रधानाचार्य व सीआरसीसी के साथ प्रखंड शिक्षा पादाधिकारी (बीईओ) डॉ.वीणा कुमारी ने एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पादाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी ने किया। बैठक में कई एजेंडों पर सुझाव दिया गया। सरकार के तरफ से सभी प्रखंडो में हजारों की संख्या में बीआरसी कार्यालय में पोस्टकार्ड आया था, जिसको सीआरसीसी के माध्यम से सभी प्रधानाचार्य को प्रारंभिक विद्यालय के वर्ग 4 से 8 तक के छात्रों को एक एक पोस्टकार्ड दिया जाएगा। उस पोस्टकार्ड पर स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के बारे में चार लाइन लिखना है। उसी तरह मेरे दृष्टिकोण में '2047 का भारत कैसा होगा' उसके बारे में चार लाइन बच्चे से लिखवा कर 16 दिसम्बर तक सीआरसी के माध्यम से बीआरसी कार्यालय में जमा करना होगा। वहीं स्वच्छता एवम सिद्धिशाला तथा अन्य शिक्षा सम्बन्धी बातों पर सभी प्रधानाचार्य से सभागार में चर्चा की गई। मौके पर मौजूद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, सीआरसीसी पिंटू रंजन, मुकुल सिंह, अजित सिंह, प्रमोद उपाध्याय, रहमत अली, अखिलेस्वर सिंह, संजय कुमार, रजनीकांत राम,मो.इरसाद खान,सतेंदर प्रसाद, अनिमेष मोहन, बरुन सिंह सहित प्रधानाचार्य सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।