सारण विधि मंडल का चुनाव नजदीक,जोड़ तोड़ प्रारम्भ
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला के विधि मंडल के चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी जोड़ तोड़ करने में लग गए। वहीं इस चुनाव में महिला अधिवक्ता तथा महासचिव पद की प्रत्याशी मंजू कुमारी ने भी हुंकार भर दिया है। उन्होंने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि वो पूर्व में भी चुनाव जीती थी। इस बार भी उन्हें हर भाईयों का सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधि मंडल में महासचिव पद पर चुनाव में आयी है तो अधिवक्ता भाईयों के लिए जो भी सरकार द्वारा योजनाएं आयेंगी उसे पूरा किया जाएगा। उक्त मौके पर महेश्वर प्रसाद सिंह, दीप नारायण सिंह, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, तेजेश्वर प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, ज्ञान्ती कुमारी, चंद भूषण सिंह, चंन्द्र दीप सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।