पंचायती राज व्यवस्था में बीडीओ का दखल नहीं होगा : एमएलसी सच्चिदानन्द
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पंचायती राज 5 के लिए नए प्रारूप में दिखेंगी पंचायत, अब अधिकार सम्प्पन होगी पंचायत। गाँव के विकास की रूप रेखा अब ऐसी होगी कि गाव में बनेगी योजनाएं और मुखिया तथा वार्ड सदस्य करेंगे गाव का विकास। वार्ड सदस्य चुनाव के बाद पंचायत के विकास में अपना योगदान करे। जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ आप को वार्ड सदस्य के रूप में बड़ी जिम्मेवारी दी है। पंचायत के विकास में आपकी भागदारी अहम है। गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने की जिम्मेवारी है। उक्त बातें एमएलसी ई सचिदानंद राय ने सहाजितपुर पंचायत में वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए कही।
ग्रामपंचायत को ग्रामपंचायत सरकार संचालित करेगी। ग्राम और पंचायत के विकास से ही देश का विकास होगा। पंचायती राज व्यवस्था में बीडीओ का दखल नहीं होगा। पंचायती राज व्यवस्था में अधिकारियों की तैनाती राज्य सरकार ने किया है। पंचायत सरकार से होगी पंचायत के योजनाओ का क्रियान्वयन। उन्होंने कहा कि पंचायते इस प्रकार हाईटेक होगी कि अब पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइट की सुविधा होगी। हर घर नाल का जल होगा। हर घर मे बिजली होगी। साथ ही कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था होगी, सड़के चकाचक होंगी और गांव को शहर जैसा आधुनिक बनाने की योजना बनाई जाएगी। श्री राय आज बनियापुर के धवरी, मनोपाली, सिसई, सहाजीतपुर, धनगरहा, और बनियापुर पंचायत के वार्ड सदस्यों और मुखिया को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। एमएलसी चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लिफाफा में पैसा देकर वोट खरीदने की परंपरा बंद होगी। सम्मान के साथ विकास के लिए सहयोग करे। कन्यादान और मतदान पात्रता देख कर किया जाता है। जन प्रतिनिधि अपने पंचायत के विकास में अपनी ऊर्जा लगाएं।