जमीनी विवाद में चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में जमीनी विवाद में चाकूबाजी की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायलों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी प्रेमशंकर सिंह के दो पुत्र 32 वर्षीय पुत्र मुना कुमार और 30 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.राजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला पूर्व से ही चल रहा था। उसी जमीन पर घर का नींव निकाला जा रहा था कि उसे रोकने के विवाद में विकास कुमार, पिता लखन महतो, समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडा चाकू लेकर हमला कर दिया।इस मारपीट में चाकू से शरीर पर कही कही गोद दिया गया है। घायलों द्वारा बताया गया कि मशरक थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।