जानलेवा बना है एकमा-पचरूखिया सड़क
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सारण जिला के एकमा प्रखण्ड मुख्यालय के समीप अवस्थित एकमा-पचरूखिया सड़क काफी जर्जर एवं जगह जगह सड़क के बीचों-बीच गढ्ढे बन जाने से जानलेवा बना हुआ है। जन प्रतिनिधियों की नजरों की उपेक्षा का दंश झेल रहा यह सड़क हमेशा ही बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।
दिलचस्प तथ्य तो यह है कि इसी सड़क पर एकमा बाजार प्राथमिक विद्यालय, सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल, एकमा नगर पंचायत प्रा० कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स का गोदाम, बी एड कालेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर आदि अवस्थित है, जहां स्कूली विद्यार्थियों की बसें दौड़ती हैं। यह सड़क ही पचरूखिया, देकुली रामपुर, लालपुर, गौसपुर, महुई आदि प्रमुख गांवों के निवासियों एवं छात्र छात्राओं के आने जाने का एक मात्र माध्यम है।
एकमा स्टेशन रोड से निकल कर महुई, रसुलपुर तक जानेवाला यह सड़क जगह जगह टूट फूट कर बीचों-बीच गढ्ढे बन कर जानलेवा बन गया है। छात्र छात्राओं को बसों में ले जानेवाले चालक हनुमान चालीसा गुनगुनाते वाहन चलाते हैं। साईकिल, मोटर साईकिल, जीप और टमटम चलाने वाले भी भगवान भरोसे आते जाते हैं। जबकि यह एक व्यस्त सड़क है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गाड़ियां भी आती जाती हैं, लेकिन इस सड़क की बदहाली से इनकी नजरें ओझल हैं। नतीजतन, यह सड़क जानलेवा तो बना ही है, हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित भी कर रहा है।