एकमा: खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अन्यत्र से कार्यो का करते है निष्पादन
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड के माकपा नेता अरुण कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण करने के वाद संबाददताओ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि एकमा प्रखंड के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के के मंडल, कार्यालय में न रह कर किसी दूसरे जगह से कार्यों का निष्पादन करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सन्दर्भ में वे प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र पाराशर एवं जिला समाहर्ता सारण से मिल कर इस सन्दर्भ में जानकारी देंगे। वहीं कई उपभोक्ताओं ने भी कहा कि हम सभी लोग शिकायत लेकर आते तो है लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। उक्त मौके पर गौतम सिंह, मुटुन देव राम, राम नाथ मांझी, लोकनाथ साह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।