कार्तिक पूर्णिमा पर मशरक के विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक डुबकी लगाई।
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक से गुजर रही घोघारी नदी के घाटो पर विभिन्न गांवों में शुक्रवार के हजारों श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई। सुबह से ही घाटो पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के बाद पूजा अर्चना कर दान भी दिया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ना शुरू हो गया। वही मशरक क्षेत्र के बरवाघट बाजार के घोघारी नदी के तट पर श्रद्धा से श्रधालुओ ने डुबकी लगाई। बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाते हुए खिलौने खरीद कर झूले भी झूले। वहीं उमड़ती भीड़ को पुलिस प्रशासन ने संभला।