मर्दापुर विद्यालय में ग्रामीणों ने की तालाबंदी
सिवान (बिहार) : सिवान सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मर्दापुर हिंदी सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बरहन में बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन तालाबंदी कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा विभाग द्वारा जान बूझकर उक्त विद्यालय में प्रधानाचार्य नहीं दिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप विद्यालय में अनुशासन हीनता सहित विभिन्न प्रकार की अव्यवस्था फैल रही है। परंतु विभाग कानों में तेल डाल कर सोया हुआ है। ग्रामीण इस बात को लेकर कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत भी कर के थक चुके है। समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को विद्यालय से बाहर कर अनिश्चित कालीन तालाबंदी कर दी। इस आशय की सूचना विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए आवेदन समर्पित किया है। मालूम हो कि उक्त विद्यालय में कुल बारह शिक्षक पदस्थापित हैं। पूर्व के प्रभारी प्रधानाचार्य का स्थानांतरण हो चुका है, और वे नये जगह पदस्थापित हो चुके हैं। परंतु विद्यालय का किसी भी शिक्षक ने अभी तक प्रभार नहीं लिया है। जबकि विद्यालय में नियमित शिक्षक की पदस्थापित हैं। बिहार सरकार ने इसी कारण से असक्षम लोगों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की योजना लायी है। परंतु उक्त विद्यालय में सभी बातों से अनजान रहते हुए शिक्षा विभाग कानों में तेल डालकर सोया हुआ है।