मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब मतदान शनिवार को होगा । मांझी के बीडीओ नील कमल ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पर बनाये गए चार बूथों पर लगभग चौदह सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मालूम हो कि उक्त पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए विगत 15 फरवरी को ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी परंतु चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया पर कतिपय कारणों से रोक लगा दी गई थी। बीडीओ ने बताया कि मतदान सम्पन्न होने के पश्चात शनिवार की शाम को ही मतगणना का कार्य भी पूरा किया जाना है। पूरी चुनाव प्रक्रिया सारण के डीसीएलआर पुष्पेश कुमार की देखरेख में सम्पन्न होगी।
आसन्न चुनाव में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह का सीधा मुकाबला नागेन्द्र सिंह से होगा। दोनों प्रत्यासी दुर्गापुर के रहने वाले तथा एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों प्रत्यासियों ने अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि चुनाव को मद्देनजर मतदाता अब भी खमोश हैं। अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है।