पंचायतों में शराब कारोबारियों पर पंचायत प्रतिनिधियो का भी रहेगा पहरा: एसडीओ
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक कार्यालय परिसर में मढ़ौरा एस डी ओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शराब व शराब धंधेबाजों पर लगाम कसने तथा अवगुणों पर जागरूकता फैलाने के लिए एक बैठक की गई, जिसमे सी ओ ललित कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो.आशिफ़, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीडीपीओ शशि कुमारी, मनरेगा अधिकारी प्रमोद यादव, प्रखंड आपूर्ति पादाधिकारी अजित कुमार, बीसीओ पप्पू कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों में बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, डूमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुनु बाबू, गंगौली मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा माँझी, मदारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, बीडीसी समिति सदस्य संजय सिंह, वार्ड,पंच सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका कार्यकर्ता, जनितरण प्रणालि दुकानदार, अंचल समेत प्रखंड कर्मी तथा गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। एसडीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड के सब गांव शराब मुक्त होगा इसके लिए शराब कारोबारियों पर स्थानीय प्रतिनिधियो का होगा पहरा पंचायत के किसी भी गांव में शराब बिक्री एवं निर्माण की सूचना संबंधी पंचायत के प्रतिनिधियो को थाना में सूचना देकर रोक लगाने की तय की गई है। शराब के कारण घर,परिवार बर्बाद हो रहे है इस पर रोक लगाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क सूत्र कोई नही हो सकता है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में शराब व्यवसाय पर रोक लगाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बहरौली मुखिया ने कहा कि एक हाथ से ताली नही बजती है। आप सभी अंचल प्रखंड पुलिस पदाधिकारी का भरपूर सहयोग रहेगा तो कार्यक्रम सफल होगा। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो.आशिफ़ ने सभी पदाधिकारियो को स्वागत किया और कहा कि शराब बंदी के लिए हमसब एकजुट होकर कार्य करेंगे अगर पंचायत में कही भी शराब बेचने की सूचना मिली तो प्रशासन को तुरंत सूचना दे वही प्रखंड स्तर पर जन सूचना केंद्र खोलने की प्रयास किया जा रहा है।