नशा मुक्ति दिवस: नशा बर्बाद कर देगा, संभल जाओ, अब भी नहीं संभले तो देर हो जाएगी
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नशा बर्बाद कर देगा, संभल जाओ, अब भी नहीं संभले तो देर हो जाएगी। नशा से नाता तोड़ेंगे, तभी आने वाला कल सुरक्षित होगा। इसी संदेश के साथ नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में नशा मुक्ति के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी में स्कूली छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या का एक बड़ा भाग नशे का आदी हो रहा है। नशे की वजह से आपराधिक प्रवृति को बढ़ावा मिलता है। नशा करने वाला घर-परिवार में कलह पैदा करता है, तो समाज में भी बुराइयां बढ़ती हैं। और बाद में इसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। नशा समाज को बर्बाद कर देगा, इसलिए युवा पीढ़ी को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। खुद भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो निश्चित ही देश को नशा मुक्त कर सकते हैं।