शराब का होम डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा से मशरक में होम डिलीवरी देने जा रहे एक शराब धंधेबाज को महाबीर चौक बस स्टैंड से मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार। बुधवार की शाम पुलिस गस्ती दल ने महाबीर चौक पर आने जाने वालों पर नजर रखी थी कि उसी दैरान छपरा से मशरक जाने वाली एक गाड़ी को मशरक बस स्टैंड में ही जांच के लिए रोका गया। अचानक पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा तो पुलीस बल की मौजूदगी में उसे दबोच लिया गया। जब उसके बैग व झोले की जांच की गई तो बैग में 8 pm फ्रूटी 180 ml का 30 पैक, 750 ml 10 पैक तथा 8 pm 750 ml सीसा बोतल बरामद हुआ। कुल मिला कर लगभग 20 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छपरा से आने वाली बस पर विशेष ख्याल रख कर सभी यात्रियों का बैग जांच किया जाएगा। यदि जांच के क्रम में शराब धंधेबाज पकड़ा गया तो त्वरित कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार शराब धंधेबाज ने बताया कि शराब बाजार क्षेत्र में मिंटू कुमार पिता शिवकुमार गुप्ता और संजय प्रसाद पिता सत्यदेव प्रसाद को डिलीवरी देनी थी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर प्राथमिकी कांड संख्या 518/21 दर्ज कर लिया तथा आज ही गुरुवार को छपरा मंडल कारा भी भेज दिया।