काटे गए बिजली कनेक्शन
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पांच हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है चाहे कनेक्सन डोमेस्ट्रिक हो या कॉमर्सियल या इंडस्ट्रियल ही क्यो न हो सबके काटे जा रहे है कनेक्शन। विद्युत विभाग के द्वारा आज गुरुवार को माँझी-ताजपुर फीडर के क्षेत्र के मखदुम गंज, नवलपुर, चकिया तथा कबीरपार गाँव के चालीस उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के जेई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली विभाग बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग ने कनेक्शन काटने के लिए एक उड़न दस्ता टीम गठित की है। विद्युत बिल बकायेदारों की सूची टीम को दी गयी है और यह टीम कनेक्शन काट भी रही है। अब एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को पुराना बिजली बिल जमा करने के बाद ही दोबारा कनेक्शन दिया जाएगा। बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी।