माँझी थाना का जर्जर छज्जा गिरा,बाल बाल-बाल बचे अधिकारी
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माझी थाना परिसर के मुख्य भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा बुधवार को देर शाम अचानक गिर पड़ा। बरामदे में बैठे चौकीदार भाग कर अपनी जान बचाए। आपको बता दें कि अंग्रेजों के जमाने का बना मांझी थाना परिसर पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। बरसात के दिन में भवनों के छत से पानी टपकता रहता है। हालात ऐसे है कि प्लास्टिक टांग कर कागजात की रक्षा की जाती है। छज्जा का प्लास्टर के चट्टान बराबर गिरते रहने से खतरा बना रहता है। अचानक बुधवार की देर शाम भरत माझी और राजू कुमार जब अपनी ड्यूटी बजा रहे थे, तभी अचानक बरामदे का पूरा छज्जा टूट कर एक जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताते चलें कि उक्त थाने की जर्जर स्थिति को वरीय पदाधिकारियों के पास भी आवेदन के साथ सूचना भेजी गयी है, लेकिन आज तक इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। अगर थाने का मरम्मत नहीं समय रहते नही किया गया, तो किसी बड़े हादसे को रोका नहीं जा सकता।