चंदा देवी के समर्थन में महिलाओं ने गाया देवी गीत
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी चन्दा देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देवकुली, गौसपुर आदि गांवों के दौरा करने के पश्चात संवादाताओं से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नौजवानों, महिलाओं, पुरुषों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वहीं राजू सिंह ने भी कहा कि अभी सभी प्रत्याशियों से आगे चल रही है। इस बार चंदा देवी रिकार्ड मतों से विजयी होगी। आज उनके भ्रमण के वक्त उनके समर्थन में पंचायत की महिलाएं देवी गीत गाकर लोगों को रुझाने का कार्य किया है। उक्त मौके पर सुरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रभुनाम सिंह, कमलदेव सिंह, राम लाल महतो आदि मौजूद थे।