बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भारत सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री स्वर्गीय राम बहादुर सिंह के पुत्र संजय सिंह ने अपने पैतृक गांव हरपुर गांव के केशव सिंह के पुत्र के तिलकोत्सव में भाग लेने से पटना से पधारे। उन्होंने संवाददाताओं से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि बिहार में विकास की गति नहीं है। बिहार का हरेक क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। जिस प्रकार से यह हत्याएं व चोरी हो रही है, उससे जग जाहिर हो चुका है कि यहां अपराधियों का हौसला बुलन्द हो गया है। उनके अंदर डर भय नाम का कोई चीज नहीं है। उन्होंने अपने पिता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुनील सिंह, अरविंद सिंह, केशव सिंह, रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।