अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला मौके पर ही एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक-तरैया एसएच- 73 मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार की ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवकों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनंतनारायण कश्यप ने स्वास्थ्य कर्मियो के सहयोग से इलाज शुरू किया। लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक ने वहीं दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बीन टोली गांव निवासी रामबाबू राय के 18 वर्षीय पुत्र रीतेश कुमार यादव के रूप में हुई, वहीं घायल युवक की पहचान छपिया बीन टोली गांव निवासी मोतीलाल राय के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश राय के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया तथा मृतक रीतेश कुमार यादव के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेजने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दिया। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह, डाॅ पीके परमार, छपिया पंचायत के मुखिया मिथिलेश राय, जैथर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।