मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, छपरा रेफर
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास एसएच 73 सड़क मार्ग पर एक मोटरसाईकल सवार ने साइकिल सवार एक वृद्ध को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में घायल को स्थानीय लोगों की मदद से मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया जहां घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव निवासी स्वर्गीय धनेश्वर सिंह के 75 वर्षीय पुत्र रामदेव सिंह के रूप में हुई। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनंत नारायण कश्यप ने घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।