प्रधानमंत्री मातृत्व योजना वंदन योजना के तहत सुविधा प्राप्त करने हेतु बाल बिकास परियोजना कार्यालय में फॉर्म को जमा किया गया
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड परियोजना कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत कैंप लगाकर मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों से प्रथम गर्भवती महिलाओं के सुविधा हेतु महिला पर्येक्षिका संगीता कुमारी एवं समन्वयक नेहा कुमारी के दिशा निर्देश में आवेदन फॉर्म को जमा करवाया गया। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रथम गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार के लिए तीन किस्तों में ₹5 हजार रुपया प्रदान किया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के बचत खाता से प्राप्त होता है। विभाग के द्वारा पैसा उपयुक्त महिला के खाता में राशि को भेजा जाता है। उसी क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के प्रथम गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत आवेदन फार्म को जमा करवाया गया। इस क्रम में सेविका मधुरानी सिन्हा, नीलम देवी, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुमारी, सहित प्रखंड के सभी सेविकाओं के द्वारा पोषण क्षेत्र के प्रथम गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए फॉर्म को जमा किया गया।