आतंक मचा रहे बंदर को वन विभाग ने ऐसे किया कैद
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के लखनपुर व मठिया गाँव में पिछले दो सप्ताह से एक बंदर ने आतंक मचा रखा था। बताया जाता है कि एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों पर हमला कर काट घायल कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर जिला वन विभाग के रेंजर ने मशरक वन विभाग के फॉरेस्टर लॉ कुमार को यथाशीघ्र बंदर को पकड़ने का निर्देश दिया। जिले से मिले इस आदेश का पालन करते हुए फॉरेस्टर लॉ कुमार राय ने वन अधिकारी मलय कुमारी के साथ रमन सिंह, दसई राय समेत कर्मचारियों की टीम के द्वारा लगभग 5 घण्टे के ऑपरेशन के बाद उक्त बंदर को पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार दो सप्ताह से आतंक मचा रहे बंदर ने मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर व पानापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के एक दर्जन से भी ज्यादा लोगो को निशाना बनाया था। इस मौके पर वन उप पदाधिकारी मलय कुमारी ने बताया कि इस बंदर ने आतंक मचा दिया था, जो ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक सवार पर विशेष हमला कर घायल करता था। इस ऑपरेशन में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पिंजरा में केले के लालच देकर पिंजड़े में बंद कर लिया गया। अब उसे जंगल मे ले जाकर छोर दिया जाएगा।