नशा से दूर रह कर संविधान की रक्षा का लिया शपथ
दाऊदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नन्द लाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) में प्रधानाचार्य प्रो. के. पी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 'संविधान दिवस' सह नशा-मुक्ति दिवस मनाया गया। महाविद्यालय-परिसर में प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी गण एक साथ पंक्तिबद्ध खड़े होकर संविधान के प्रस्तावना को पढ़ते हुए संविधान के सम्यक परिपालन व उसकी अक्षुण्णता को बनाये रखने के लिए संकल्प लिया गया। साथ ही सभी ने यह भी संकल्प लिया कि आजीवन नशा से दूर रहेंगे तथा दूसरे को भी नशीले पदार्थ से दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही 26 नवम्बर, 2008 को मुंबई आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा आगे ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सजग रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्रीकमल जी, डॉ. आफ़ताब आलम, डॉ. टी. गंगोपाध्याय, राकेश कुमार, डॉ. जी. डी. राठौड़, स्वर्गदीप शर्मा, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. अमृत प्रजापति, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. रूबी चंद्रा, डॉ. इन्दु कुमारी, डॉ. आशीष प्रताप सिंह, वसीम रजा, मुस्तइज आलम, डॉ. राकेश कुमार, सुभाष कुमार, मनोज कुमार, रमेश कुमार, संजय सिंह, आलोक सिंह, राजीव सिंह, चारु उराँव, राजकुमार राउत एवं प्रियंका, खुशबू, रूही, श्वेता, रोहित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।