रात घर मे घुस चोरी
माझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात एक घर में चोरी कर हजारों के सामान चोरी कर चंपत हो गए। गृह स्वामी मनन बीन ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सभी लोग खा पीकर सो गए। इसी दौरान चोर पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए और घर में रखे दस हजार नगदी सहित गहना कपड़ा आदि सामान लेकर चले गए। घर वालों को तब पता चला जब सुबह में जगने पर सब सामान बिखरा पड़ा था। जब घर मे देखा गया तो घर से सामान गायब था। घटना के बाद गांव के लोगों दहशत का माहौल है। बताते चलें कि इसी गांव से कुछ दिन पहले दरवाजे पर रखा एक बाइक चोरी कर ली गई थी।