मवेशी लदे पिकअप गढ्ढे में पलटी,दो गायों की मौके पर ही मौत
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सभदरा गांव के समीप बीती रात्रि मवेशी लदा एक पिकअप पानी भरे गड्ढे में पलट गया। पिकअप पर लदे दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त दुर्घटना के पश्चात चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से पिकअप को गड्ढे से बाहर निकाला तथा जब्त कर थाना पर पहुंचा दिया। घटना के पश्चात मृत दोनों गायों को मिट्टी खोदकर दफना दिया गया। शेष बची दो गायों को स्थानीय ग्रामीणों के हवाले कर दिया गया जबकि दो सांढ़ों को खुला छोड़ दिया गया।