पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
पटना से सिवान जाने के दौरान संसदीय बोर्ड के रास्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का छपरा जिले के मशरक में तरैया चौक पर शनिवार को जेडयू कार्यकताओं ने गाजे बाजे तथा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से जेडयू नेता शौकत अली ने उन्हें शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त मौके पर सारण जेडयू जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, जेडयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, महासचिव गौतम सिंह, दिलीप कुशवाहा तथा डॉ.बलिराम सिंह सहित दर्जनों जेडयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया।