ओम होंडा ने 27 ग्राहकों को किया सम्मानित
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के मांझी प्रखंड के दुर्गापुर स्थित ओम होंडा (बाइक एजेंसी) परिसर में शिविर लगाकर लॉटरी के सहारे बाइक ग्राहकों में बने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त एजेंसी के संचालक सत्य प्रकाश उर्फ सत्या सिंह ने बताया कि धनतेरस तथा दीपावली के दिन बाइक की खरीद करने वाले कुल 27 ग्राहकों में लकी ड्रा किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में उमर फारुख को मिक्सचर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार के रूप में मनीष कुमार, हेमंत सिंह, मधुसुदन पाण्डेय तथा छोटू साह को डिनर सेट, तृतीय पुरस्कार के रूप में गणेश कुमार और नीरज सिंगर को मोबाइल फोन जबकि चतुर्थ पुरस्कार के रूप में रमेश चौधरी को हॉटपॉट प्रदान कर सम्मानित किया गया। शेष 19 ग्राहकों को भी चांदी का एक एक सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।