मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक स्टेशन रोड स्थित थोक दवा व्यवसायी लाल प्रसाद से महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह मिलने उनके आवास पर पहुंचे। शुक्रवार को देर शाम पहुंच कर सिग्रीवाल ने उनका हाल समाचार जाना। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दवा व्यवसायी लाल प्रसाद बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने स्वस्थ्य होने की कामना की और उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज कराने की सलाह दी। इलाज में जो जरूरत आन पड़ेगी वे मदद करने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार उक्त दवा व्यवसायी पर्यटन मंत्री के समधी है। वस्तुतः पर्यटन मंत्री की बेटे की शादी दवा व्यवसायी के बेटी से हुई है। उक्त मौके पर मौजूद बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, भामाशाह विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, मशरक दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।