छठ को लेकर महाजाम, बढ़ी परेशानी, कोई ट्राफिक सेवा उपलब्ध नहीं
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
छठ पर्व को लेकर छपरा शहर तथा प्रमुख रूप से मशरक के बाजारों में काफी भीड़ उमड़ती देखने को मिल रही है। मुख्य रूप से मशरक डाक बंगला चौक से लेकर स्टेशन रोड तक जाने वाली सड़क पर प्रतिदिन महा जाम लग रहा है। मशरक में ट्रैफिक सेवा भी कहीं उपलब्ध नहीं है। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घर छठ के लिए पहुंचे हुए हैं जिसको लेकर लोगों के द्वारा पूजा के सामान से लेकर अन्य सामानों की खरीदारी भी की जा रही है। अगर आप इस शहर में आ रहे हैं, तो हो जाएं सावधान! वो भी यदि मशरक स्टेशन रोड में आना हो, तो आपको निश्चित ही मिलेगा जाम। कारण यह है की इस रोड में लोगों के आने जाने के कारण या छोटी-बड़ी गाड़ियों के वजह से काफी जाम देखने को मिल रही है। यह जाम केवल आम लोग ही नहीं देख रहे हैं, बल्कि पुलिस प्रशासन भी इस जाम को मूक दर्शक बन देख रही है। पता नहीं इस जाम से निजात कैसे मिलेगा! यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा थोड़ा सा ट्रैफिक नियम के अनुसार लोगों को आने जाने के लिए कहा जाता तो सच में जाम से निजात मिल सकती थी। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। यही नहीं फोर व्हीलर गाड़ियों को शहर से बाहर ही रोक दिया जाता तो भी जाम से कुछ हद तक निजात मिल जाता। लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन तो भीड़ को बस देखती चली जाती है।