केयर इंडिया ने दिया बच्चों को खाद्य पदार्थ का पैकेट
मांझी (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: केयर इंडिया के सौजन्य से कोरोना महामारी से प्रखण्ड क्षेत्र में हुई मृत्यु वाले वैसे परिवार जिनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, अर्थात जो अनाथ के जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वैसे परिवार को चिन्हित कर जीवन यापन हेतु खाद्य पदार्थ के पैक सहित आवश्यक वस्तुओं को भी सहायता स्वरूप दिया गया। मांझी प्रखंड के नवनिर्वाचित नगर पंचायत के मुन्ना बाजार के एक चिन्हित परिवार गुंजन देवी के ससुर अशोक लाल को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार एवं डीएफओ केयर डॉ रविश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से राहत सामग्री प्रदान किया। इस मौके पर बी एम केयर सुकेश कुमार, एल एस रीता कुमारी, जहीर अहमद, विवेक कुमार एवं बी सी एम सरिता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।