केला लदे पिकअप से 840 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार, प्राथमिकी दर्ज
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के गंगौली गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह छापेमारी कर केला लदे हुए एक पिकअप वैन से 840 बोतल अंग्रेजी शराब उतारते हुए दबोच लिया।वहीं शराब धंधेबाज पुलिस बल को देखते ही फरार हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केले के नीचे शराब आगमन होने वाला है। उक्त मौके पर दारोगा राजेश रंजन, जमदार ओमप्रकाश यादव तथा अजय कुमार सिंह के अगुआई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। घटना स्थल से पिकअप वैन जिसका नम्बर BR.04GA 6526 है, उसपर केला लदा था। फिर केले के नीचे से शराब भी उतारा जा रहा था। तत्पश्चात शराब और पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया है। इस मामले में जब जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि पिकअप वैन मशरक स्टेशन रोड निवासी रोहित कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। उस गाड़ी पर महावीर चौक स्थित फल व्यवसायी तथा गंगौली गांव निवासी गुडू राय स्वर्गीय पासपत राय और गोपालबारी गांव निवासी नारायण कुमार, पिता हरेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के द्वारा केला के नीचे शराब छुपाकर लाया जाता था। उसे फल व्यवसायी गुडू राय के घर उतारा जा रहा था। जप्त अंग्रेजी शराब 840 बोतल (174 लीटर) है। इस मामले में पिकअप वैन रोहित कुमार सिंह, फल व्यवसायी गुडू राय तथा नारायण कुमार समेत आधा दर्जन शराब धंधेबाज़ों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।