दूल्हे की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, दुल्हे की साली घायल
मशरक (बिहार)संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना रोड से गुजर रही एस एच 90 पर गोपालबारी गांव के पास बारात से दुल्हन को लेकर दूल्हे के घर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार दूल्हे की साली गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया। कार में सवार दूल्हा दुल्हन बाल बाल बच गए। घायल की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी रविंदर ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई। इस मौके पर घटना की सूचना मिलते ही पहुंच कर परिजनों ने बताया कि रविवार को धामा परसा गांव में मोथहा रामपुर से बारात आई थी। सोमवार की सुबह विदा होकर मशरक के रास्ते जा रही थी कि अचानक गोलबारी गांव के पास छपरा के तरफ से आ रही अनियंत्रित ओभरलोड बालू लदे ट्रक टक्कर मारते हुए फरार हो गया।टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दर्जनो लोगो ने क्षतिग्रस्त कार से सभी सवार बारातियों को बाहर निकाला और घायल को सी एच सी मशरक में भर्ती कराया। उक्त मौके पर पहुँचे थाना पुलिस क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।