कोरोना से मृत आश्रितों को बिहार सरकार द्वारा सहायता किट दिया गया
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में कोविड 19 से मृतकों के आश्रितों को घर उनके गांवो में जाकर सहायता किट सारण के डीटीओ श्री प्रणव कुमार कमल तथा मशरक प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मैनेजर विमलेश भगत के हाथों वितरित किया गया। वितरित किये जाने वाले आश्रितों में मुख्य रूप से मदारपुर गांव के स्वर्गीय रामा महतो की पत्नी निर्मला देवी, मगुरहा गांव के मृतक स्वर्गीय अंजुम आरा के ससुर अमीरुन हक, सिरसा जलालपुर गांव के स्वर्गीय देवंती देवी के पति शंकर राम, मिंटा देवी के पति रघुवर महतो, बंगरा डीह टोला में शशिकांत सिंह के पुत्र को सहायता किट दिया गया। उक्त मौके पर उपस्थित बालविकास परियोजना के पर्येक्षिका प्रीति कुमारी, बीपीए गीता कुमारी, सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष मधुरानी सिन्हा आदि उपस्थित रही।