माँझी : बिजली बिल नही जमा करने के कारण 47 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर सेक्सन के जेइ इन्द्रजीत सिंह द्वारा बिजली बिल का समय से भुगतान नहीं किए जाने पर अपने कर्मियों के साथ चेफुल, कटोखार तथा महम्दपुर खुर्द आदि गांवों के अमर देव यादव, रुप लाल यादव, रमेश यादव, नन्द किशोर यादव तथा दुखन मांझी आदि सहित 42 लोगों के बिजली के लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया। वहीं मांझी के जेई नरेन्द्र कुमार सिंह ने जगत दर्शन न्यूज़ को दूरभाष पर जानकारी दिया कि सही समय पर विधुत उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर 47 उपभोक्ताओं का बिजली डिस्कनेक्ट कर दिया गया है। उक्त मौके पर दर्जनों विद्युत कर्मी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।