मुखिया अजित सिंह ने घर-घर वितरण किया नारियल तथा अन्य फल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने अपने पंचायत के सभी छठ व्रतियों के लिए नारियल, सेव, सन्तरा तथा केला सहित कई प्रकार के फल और पूजन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि हर साल की भांति इस साल भी हम सभी लोग घर-घर जाकर सभी छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण कर रहे है। साथ ही साथ उन्होंने ने सभी पंचयात वासियों को छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई भी दी। मौके पर राहुल सिंह, अनिल सिंह, आदित्या, ललन साह, अभिषेक सिंह तथा गुड्डू सहित अन्य श्रद्धालु भक्त भी उपस्थित थे।