मुखिया प्रतिनिधि डॉ. जितेंद्र सिंह ने छठ घाटो की साफ सफाई व रंग रोहन अपने निजी कोष से कराया
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत मदारपुर पंचायत के मुखिया मीणा देवी के पुत्र एवम मुखिया प्रतिनिधि डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने निजी कोष से पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटो की साफ सफाई, मरम्मती, रंग रोदन एवं बैरीकेडिंग कराने का काम युद्ध स्तर पर एक सप्ताह से चला रहे है। इन सभी कार्यो को अपने निजी कोष से करवा रहे है। इस क्रम में जितेंद्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से बताया कि मेरा शौक था कि पंचायत के जन प्रतिनिधि बन कर पंचायत क्षेत्र के जनता की सेवा करू। वहीं आज मेरा सपना बहुत संघर्ष करने के पश्चात पूरा हुआ। मैं बताना चाहता हूँ कि ईमानदारी से संघर्ष करनेवाला व्यक्ति कभी असफल नही होता है।