छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छठ पूजा को लेकर माझी थाना परिसर में आज सोमवार को एक शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि सहित गांव के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा सबसे पहले घाटों से संबंधित जानकारी ली गई । वहीं उनके द्वारा छठ पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। इस क्रम में अधिकारियों द्वारा डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने साथ ही साथ छठ घाट पर बच्चों एवं बुजुर्गों को नहीं जाने देने की बात भी कही गई। इस बैठक में छठ के दिन प्रशासन द्वारा चयनित नाव को छोड़कर दूसरे नाव के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है। खतरनाक घाटों पर बैरिकेटिंग कर उसके अंदर ही पूजा-अर्चना करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों के अनुसार प्रशासन द्वारा घाटों पर नाव से गस्ती लगाया जाएगा एवं गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। पूरे प्रखंड में 12 घाटों को खतरनाक घाट के रूप में चयनित किया गया। जिन घाटों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी। इस मौके पर सीओ धनंजय कुमार, वीडियो नीलकमल, थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उमाशंकर ओझा, अख्तर अली, सुमन साहनी, शैलेश्वर मिश्रा, मंजूर खान, बिगन सिंह तथा कृष्णा सिह पहलवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।