छठ घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: लोक आस्था के महापर्व पर नहाय-खाय के दिन आज सोमवार को सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा तथा एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने मांझी स्थित सरयू नदी के पावन तट पर प्रसिद्ध राम घाट के साथ ही साथ अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ घाटों पर साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी संवेदनशील व खतरनाक स्थल है उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द बैरिकेटिंग लगाया जाए ताकि छठ पूजा के दौरान व्रतियों व अन्य लोगों के साथ कोई अप्रिय दुर्घटना न हो सके। नदी में मोटरबोट व गोताखोरों की तैनाती की जाय। निरीक्षण के पश्चात पूजा समितियों को बेहतर लाइटिंग की वयस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से मांझी के बीडीओ नील कमल, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार तथा मांझी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।