पूर्व प्रधानाध्यापक शत्रुधन प्रसाद सिंह के तीसरी पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के एसएच 90 मार्ग पर बंगरा बाजार के पास आर एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय शत्रुधन प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के लोगो का शुगर, ब्लड प्रेसर तथा अन्य रोगों का डॉक्टरों द्वारा जांच कर रोगियों को निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता स्वर्गीय शत्रुधन प्रसाद सिंह के पुत्र अधिवक्ता सरोज कुमार सिंह ने जगत दर्शन न्यूज को बताया कि मेरे पिता पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय शत्रुधन प्रसाद सिंह की आज सोमवार को तीसरी पुण्य तिथि है। उसी के शुभ अवसर पर बंगरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त मौके पर समाज सेवी दिनेश सिंह, कर्पूरी ठाकुर, जनक पटेल, दीनानाथ राय, भीम सिंह, सरोज कुमार सिंह तथा अफताब आलम सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।