आमदाढ़ी में नए कार्यो के साथ बाकी कार्य भी जल्द पूरे होंगे
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी चन्द्रा देवी के प्रतिनिधि भरत सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत के भ्रमण के दौरान दलित बस्ती, पांडे छपरा गांव के समीप संवाददाताओं से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि पांच साल में जो कार्य किया हूं उस कार्य में से बीस प्रतिशत कार्य बाकी है। उस कार्य को एक साल में पूरा करूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि पंचायत भवन का कार्य कुछ कार्य बाकी रह गया है उसे भी जीत के बाद मैं जल्द पूरा करूंगा। नौजवानों के लिए खेल का मैदान का निर्माण कराना है। महिलाओं के लिए मनरेगा अंतर्गत कार्यों का आवंटन भी कराना है। उक्त मौके पर अजय सिंह, उमेश सिंह, राज कुमार सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह तथा धर्मेन्द्र सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।